ऑफ-रोड की रानी जीप रैंगलर आ रही है वापिस! कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप!

जीप इंडिया ने हाल ही में 2024 रैंगलर के दो नए वैरिएंट Unlimited और Rubicon में लॉन्च किया है !

फीचर्स  :- - इस गाडी में अब पहले से भी ज़्यादा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है जिससे नेविगेशन और म्यूज़िक सिस्टम आदि जैसी सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं।  

फीचर्स  :- - इस गाडी में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay आदि की सुविधा भी मिलती है।  

डिज़ाइन :- इसमें हमें क्लासिक 7-स्लॉट ग्रिल, राउंड हेडलाइट्स और बॉक्सी फॉर्म मिलते हैं जो इसे ऑफ-रोड एसयूवी का लुक देते हैं।    

इंजन  :- Rubicon वैरिएंट में 6.4-लीटर naturally-aspirated V8 इंजन जो 285 हॉर्सपावर की पावर और 353 Nm का टॉर्क देगा।  

माइलेज  :- ये गाडी लगभग 7-8 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकती है। 

कीमत  :- इसका बेस वेरिएंट जो है उसकी कीमत ₹67.65 लाख (एक्स-शोरूम) है और Rubicon वैरिएंट की कीमत ₹67.65 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 

हम जीप प्रेमियों के लिए बिल्कुल नई 2024 जीप रैंगलर को भारत लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।